पंजाब के पठानकोट जिला में एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि की जा चुकी है। इसके बाद से कांगड़ा प्रशासन ने एहतियात के तौर पर छह गांवों में बाहर से पाॅल्ट्री मुर्गे की सप्लाई पर प्रतिबंध लगाया गया है। पठानकोट की सीमाएं हिमाचल के कई क्षेत्रों में लगती है। इसलिए बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने इंदौरा के थपकौर, लखनपुर, गगल, जटौली, बरी खड्ड और टिक्करी गांवों में पाॅल्ट्री मुर्गाें को लाने और ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।