हाल ही में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 159 वीं बैठक में खुलासा किया गया है। हिमाचल प्रदेश के बैंकों की क्रेडिट डिपॉजिट रेश्यो (सीडीआर) आठ जिलों में 40 फीसदी कम हो चुकी है। बैंकों द्वारा पर्याप्त ऋण जारी न करने के कारण यह समस्या सामने आई है। इसलिए अब से रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में जमा कुल राशि का 65 से 75 प्रतिशत राशि ऋण के लिए प्रयोग करने के आदेश दिए गए हैं।
Advertisement
यह है हिमाचल के आठ जिले
हिमाचल के बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, किन्नौर, हमीरपुर, चंबा, मंडी और लाहौल-स्पीति में सीडीआर कम हो चुका है।
मुख्य सचिव वित प्रबोध सक्सेना ने कहा की सभी बैंक अपनी सीडीआर को बढ़ाएं। हिमाचल में सात बैंको की सीडीआर तो 20 फीसदी से भी आ चुकी है। जिसमें बंधक बैंक की सीडीआर 0.52 फीसदी तक आ गई है।