धर्मशाला नगर निगम चुनाव में इस बार पोस्टर लगाकर प्रचार नहीं किया जाएगा। इस चुनाव के लिए गठित कांग्रेस कंपेन कमेटी ने कांगड़ा
में पेपरलेस चुनाव प्रचार को लाने का फैसला किया है। पर्यावरण, कोरोना महामारी और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। Advertisement
शनिवार को की जाएगी बैठक
इस बैठक में प्रचार के के साथ साथ अन्य अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी। अभी तक कमेटी ने मास्क बांटकर और बैनर लगाकर प्रचार करने का निर्णय लिया है। लेकिन इस आने वाली बैठक में और भी महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
इसके अलावा कमेटी प्रभारी दीपक शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को लोकतंत्र का हत्यारा बताया। इसी के साथ यह भी कहा कि भाजपा का उद्देश्य मात्र चुनाव लड़कर जीतना ही है।