सिरमौर जिले में शिक्षा विभाग द्वारा ऐसी लापहरवाही सामने आई है, जिसमें विभाग ने डेढ़ साल पहले मृत शिक्षक को तबादले के आदेश जारी किए हैं। विभाग ने इस शिक्षक को कफोटा स्कूल में प्रधानाचार्य के पद के लिए पदोन्नति दी थी। प्रशासन की इस लापहरवाही ने कहीं न कहीं परिवार की संवेदना का मजाक बनाया है। इस शनिवार को विभाग ने 97 शिक्षकों को प्रधानाचार्य के लिए पदोन्नत करने के आदेश दिए थे। यह मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।