हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आईजीएमसी में आठ माह के बच्चे की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चे की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें उसे पॉजिटिव पाया गया। शुक्रवार की रात को खराब सेहत के चलते बच्चे को आईजीएमसी लाया गया था।
कुछ समय पहले चंडीगढ़ की गई यात्रा की वजह से ही कोरोना टेस्ट किया गया था। कहा जा रहा है कि, हो सकता है इस यात्रा के दौरान ही बच्चा वायरस से संक्रमित हुआ हो। काफी लंबे समय के इलाज के बाद शिशु को विभाग के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।