himexpress
Breaking News
Breaking Newsदिल्लीदेश विदेश

क्या केंद्र सरकार ने केजरीवाल के राष्ट्रीय राजनीति में बढ़ते कद से दर गई है केंद्र सरकार

केंद्र सरकार का दिल्ली में बैकडोर एंट्री का रास्ता साफ करने वाला विवादास्पद विधेयक सोमवार को लोकसभा में पास कर दिया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021 नाम के इस विधेयक के राज्य सभा से पास होने पर इसके क़ानून बनने का रास्ता साफ़ हो जाएगा। तब सिर्फ़ राष्ट्रपति का दस्तख़त बाक़ी रहेगा और गज़ट अधिसूचना जारी करने जैसी औपचारिकता ही बाक़ी रहेगी

Advertisement

यह विधेयक सीधे तौर पर दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर को ज़्यादा अधिकार देता है। चूँकि लेफ्टिनेंट गवर्नर केंद्र सरकार द्वारा नियुक्त किए जाते हैं इसलिए एक तौर पर यह अधिकार केंद्र सरकार के हाथों में होता है।

अब तक दिल्ली की विधानसभा सिर्फ़ तीन मामलों में क़ानून नहीं बना सकती है— पुलिस, शांति-व्यवस्था और भूमि लेकिन इस विधेयक के क़ानून बनते ही अब हर क़ानून के लिए उसे उप-राज्यपाल से सहमति लेनी होगी। वह किसी भी विधेयक को क़ानून बनने से रोक सकते हैं

केंद्र सरकार ने जब इस नए विधेयक का प्रस्ताव पेश किया था तब उसने ने यह भी कहा कि ये सब प्रावधान सर्वोच्च न्यायालय के 4 जुलाई 2018 के निर्णय के अनुसार ही किए गए हैं, लेकिन ऐसा नहीं होने के आरोप लगते रहे हैं। केंद्र सरकार की इस बात के लिए आलोचना की जा रही है।

2018 में सुप्रीम कोर्ट की पाँच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने माना था कि पुलिस, सार्वजनिक व्यवस्था और ज़मीन के अलावा अन्य मुद्दों पर उपराज्यपाल की सहमति ज़रूरी नहीं है। हालाँकि कोर्ट ने यह ज़रूर कहा था कि निर्णय से उपराज्यपाल को सूचित करना होगा।

आम आदमी पार्टी ने इस विधेयक को लोकसभा में पारित किए जाने की आलोचना की है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘आज लोकसभा में जीएनसीटीडी संशोधन विधेयक पारित करना दिल्ली के लोगों का अपमान है। विधेयक प्रभावी रूप से उन लोगों से शक्तियाँ छीन लेता है जिन्हें लोगों द्वारा वोट दिया गया था और जो लोग पराजित हुए थे, उन्हें दिल्ली को चलाने के लिए शक्तियाँ प्रदान की गईं। भाजपा ने लोगों को धोखा दिया है।’

 

 

Related posts

रोहड़ू में भू-स्खलन मलवे में दवा घर ,सभी घायल

Sandeep Shandil

कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शाहपुर की प्रेई पंचायत में गुरु रविदास के झंडा रस्म अयोजित कार्यक्रम में भाग लिया

himexpress

अखंड भारत हिन्दू राष्ट्र निर्माण बिना हिंद की आजादी अधूरी – हिन्दू महासभा

Sandeep Shandil

Leave a Comment