himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

बद्दी की कैलाश विहार कालोनी में मिली महिला की सिर कटी लाश

सोलन: बद्दी के कैलाश विहार कालोनी में पुलिस ने एक महिला की सिर कटी लाश को बरामद किया है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के अनुसार यह लाश उसी प्रवासी महिला की हो सकती है, जिसका कटा हुआ सिर बीते दिनों मिला था। जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर को सीवरेज लाइन की सफाई के दौरान सफाई कर्मी ने बद्दी की कैलाश विहार कालोनी में एक बिल्डिंग के पीछे बोरे में एक लाश देखी और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी, जिसके उपरांत पुलिस को इस सबंध में सूचित किया गया।

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत बिल्लाबाली गांव में बीते सोमवार को कूड़े के ढेर में एक प्रवासी महिला का कटा हुआ सिर मिला था जोकि बिना धड़ के था। शनिवार को बिना सिर के मिली लाश के बाद यह आशंका प्रबल हो गई है कि यह लाश उसी महिला की हैै जिसका कटा हुआ सिर सप्ताह भर पहले कूड़े के ढेर में मिला था। डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को कैलाश विहार कालोनी में एक बिल्डिंग के पीछे महिला की सिर कटी लाश मिली है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट व डीएनए जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकती है कि सिर व धड़ एक ही महिला का है या नहीं।

Related posts

समाजसेवी लंबरदार अभिषेक सिंह और शिमला टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विकास शर्मा ने थामा ‘आप’ का हाथ।

Sandeep Shandil

दसवीं का परिणाम हुआ घोषित

Sandeep Shandil

वन संपदा का भारी नुकसा, हिमाचल में लगातार बढ़ते जंगलो में आग लगने के मामले, बैजनाथ की एक धार में झुलसते जंगल

Sandeep Shandil

Leave a Comment