himexpress
Breaking News
Breaking Newsऊनाकांगड़ाकिन्नौरकुल्लूचंबाबिलासपुरमंडीलाहुल-स्पीतिशिमलासिरमौरसोलनहमीरपुरहिमाचल

कांगड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज की टांडा अस्पताल पहुंचने से पहले मौत, 2 विद्यार्थियों सहित 30 नए पॉजिटिव मामले

जिला कांगड़ा में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई है। मरीज कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर में आइसोलेट था तथा स्वास्थ्य खराब होने पर टांडा शिफ्ट करने से पहले ही मरीज की घर पर मौत हो गई। जिला कांगड़ा की ज्वाली तहसील के अंतर्गत बजेरा निवासी उक्त 72 वर्षीय व्यक्ति 13 मार्च को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा में कोरोना संक्रमित पाया गया था तथा होम आइसोलेशन में था। मरीज को सांस लेने में परेशानी तथा बुखार की शिकायत बढ़ गई तथा 19 मार्च को मरीज को टांडा अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा था लेकिन इससे पहले की एम्बुलैंस लोकेशन पर पहुंच पाती, मरीज की देर रात्रि मौत हो गई।

इसके अलावा शनिवार को 2 व 9 साल की बच्चियों और सरकारी स्कूल के 2 विद्यार्थियों सहित 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि शनिवार को चड़तगढ़ ऊना के 71 साल के व्यक्ति, रामपुर तहसील ऊना की 70 व 40 साल की महिलाएं, ज्वाली के 59 साल के व्यक्ति, शाहपुर के 46 साल के व्यक्ति, भवारना की 54 साल की महिला, लम्बागांव के 41 साल के व्यक्ति, बौगटा देहरा के 42 व 69 साल के व्यक्ति, तियारा की 2 साल की बच्ची, टम्बर जयसिंहपुर की 20 साल की युवती, बडूखर फतेहपुर के 30 साल के व्यक्ति, ज्वालामुखी वार्ड नं. 3 के 28 साल के युवक, रैंखा सिहोरपाई ज्वालामुखी की 49 साल की महिला, सीएच पालमपुर के 24 साल के युवक व 30 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

उन्होंने आगे बताया कि राजकीय माध्यमिक स्कूल दुर्ग की 13 साल की लड़की, बीरता कांगड़ा के 58 साल के व्यक्ति, कोतवाली बाजार धर्मशाला की 44 साल की महिला, 18 साल का युवक व 9 साल की बच्ची, सिद्धपुर धर्मशाला की 55 साल की महिला, रिड़ी कुठेड़ टैरेस जसवां की 21 साल की युवती, गुरीला लग डाडासीबा के 37 साल के व्यक्ति, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रक्कड़ का 17 साल का लड़का, घियोरी कांगड़ा की 44 साल की महिला, रजोल शाहपुर की 65 साल की महिला, टांडा मैडीकल कालेज आवासीय परिसर से 14 साल का लड़का, बंडी शाहपुर के 23 साल के युवक और सराह धर्मशाला के 64 साल के व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं शनिवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

Related posts

समाज सेवा के क्षेत्र में करोड़ों खर्च चुके हैं कैप्टन संजय पराशर

himexpress

जोह में बुजर्ग दम्पति से मारपीट ,मामला दर्ज

himexpress

हरियाणा पुलिस-प्रशासन ने किसानों के ट्रैक्टर-ट्रालियों को सीमा में नहीं घुसने दिया तो किसानों ने बॉर्डर पर किया जमकर हंगामा।

Sandeep Shandil

Leave a Comment