मशहूर गाने “कुंबड़ी रा मेला” और “दिल तरसाने फौजियां दे” गानों में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने, अब आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के युवा अध्यक्ष (Youth President) और पार्टी की तरफ से धर्मशाला नगर निगम चुनावों के लिए
Advertisement
प्रभारी अनूप पटियाल ने Him Express से हुई बातचीत में बताया कि धर्मशाला में आम आदमी पार्टी की स्थिति कांग्रेस और भाजपा से काफी मजबूत है।
पार्टी लगातार डोर टू डोर प्रचार कर रही है और हर तरफ से लोगों का सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि पिछले दो दिनों से पार्टी धर्मशाला बाजार में प्रचार कर रही है और आम जनता को आने वाली रोजमर्रा की दिक्कतों को जान रही है और जितने लोगों से पार्टी बात कर पाई है उन्होंने ज़्यादातर धर्मशाला में पार्किंग और जाम की समस्या को ऊपर रखा है।
उनका कहना था लोग इस बात से भी खासे खपा दिखे की कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद जीतने के बाद दिखते तक नहीं हैं सिर्फ इलेक्शन के समय हाथ जोड़ कर वोट की भीख मांगते हैं परन्तु काम के समय गुमशुदा हो चुके होते हैं।

बीजेपी के लोगों ने किया हमला
उन्होंने कहा कि कोतवाली बाजार में वीरवार 17 मार्च को लोगों से मिलते और आम आदमी पार्टी की विचारधारा को रखने के दौरान लगभग 30-35 बीजेपी के लोगों ने रॉड और डंडों से आम आदमी पार्टी के 5 कार्यकर्ताओं को घेर लिया और लोगों के समझाने के बाद कार्यकर्ताओं को छोड़ा इससे साफ जाहिर है कि आम आदमी पार्टी की काम वाली राजनीति से पार्टियां खोफ़ में हैं और कहीं ना कहीं उनको लग रहा है कि आप अगर नगर निगम चुनावों में जीतती है तो लोगों के दिलों में बस जाएगी और आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी कोई उलटफेर कर सकती है।
अभी तक 38 लोग ने पार्टी से चुनाव लडने के लिए नाम दिए हैं। जिन पर पार्टी समीक्षा करके 21 मार्च को उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे।
अनूप पटियाल ने कहा नगर निगम के अन्तर्गत आने वाले लोगों के सुझावों के आधार पर ही आम आदमी पार्टी मेनिफेस्टो बनाएगी और शुरू के 6 महीने में सारे कामों को पूरा करने पर जोर देगी। ताकि उसके बाद उन कामो पर नजर रखी जा सके तथा स्मार्ट सिटी में नाम होने बावजूद जिस तरीके से धर्मशाला को बेसिक सुविधाओं से भी कांग्रेस और बीजेपी ने वंचित रखा है आम आदमी पार्टी ही धर्मशालावसियो का स्मार्ट सिटी का सपना पूरा करेगी।
पटियाल ने आगे कहा कि पार्टी विधानसभा चुनावों को पूरे जोर से लडेगी और कांग्रेस और बीजेपी के 5 साल मैं और 5 साल तू वाली मानसिकता से प्रदेशवासियों को राहत दिलाएगी और आप सिर्फ विकास की जीत और विकास के नाम पर जीत वाली मानसिकता को डेवलप करेगी।
उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई के लिए दोनों पार्टियों को आड़े हाथों लिया।

उनका कहना था कि कांग्रेस पूरी तरह हर काम को गलत तो बीजेपी सिर्फ लड़ाई झगडे और हिन्दू मुस्लिम को ही सही मानती है, हिमाचल को कर्ज में धकेलने और रोजगार और महंगाई से प्रदेशवासियों को राहत दिलाने के बारे में ना सोच कर सिर्फ एक दूसरे पर छींटाकशी करने में लगी रहती हैं।
आम आदमी पार्टी जिसके कामों की पूरी दुनियां में सराहना होती है हिमाचल में भी तीसरे मोर्चे के तौर पर आएगी और इन पार्टियों को राजनीति सिखाएगी।