हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर में पानी पहुंचाने के लिए वीरवार को जल शक्ति विभाग की टीम मंदिर को रवाना हुई। जिसमें जल शक्ति उपमंडल धर्मशाला के सहायक अभियंता संदीप गुलेरिया, कनिष्ठ अभियंता अमित कुमार, ठेकेदार राम दास तथा रणजीत शामिल रहे।
पिछले साल तालग जोत मुहाने से पानी का दोहन कर हिमानी चामुडा मंदिर पहुंचा तो दिया। लेकिन जल स्रोत ही सूख जाने से पानी की सप्लाई नियमित नहीं हो पाई। जिससे पिछले तीन साल से प्रयासरत जल शक्ति विभाग की योजना सिरे नहीं चढ़ पाई ।
अनुमानित 32 लाख की प्रस्तावित योजना को मूर्तरूप प्रदान करने के लिए विभागीय टीम फिर निरीक्षण करने हिमानी चामुंडा मंदिर पहुंची।
वहीं जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता सरवन ठाकुर ने बताया कि एक अन्य जल स्रोत से पानी का दोहन करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें साल भर पानी रहता है। इसके लिए टीम निरीक्षण करने को भेजी गई है।